कोरबा: ट्रैलर पलटने से सडक पर बिखर गया राखड़-वाहन चालक घायल

कोरबा: ट्रैलर पलटने से सडक पर बिखर गया राखड़-वाहन चालक घायल

April 12, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) ट्रैलर पलटने से सडक पर बिखर गया राखड़-वाहन चालक घायल

  • राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
    कोरबा : कोरबा जिलान्तर्गत सुबह लगभग 5 बजे दर्री से राखड़ लेकर पाली की ओर आ रही ट्रैलर पाली के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम पाली-कोसाबाड़ी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। उक्त घटना में वाहन चालक घायल हो गया। उसे राहगीरों की मदद से पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वाहन के पलटने से इसमें लोड राखड़ सडक पर बिखर गया। लोगों ने बताया कि वाहन चालक का नियंत्रण अचानक खो गया इससे यह हादसा हुआ।
    उल्लेखनीय हैं की कोरबा में विभिन्न कंपनियों का राखड़ बांध स्थित है। यहां से रोजाना भारी मात्रा में राख को ट्रैलर या हाइवा पर लोड कर अलग-अलग दिशाओं में भेजा जा रहा है। इस कार्य में कई ट्रांसपोर्ट कंपनियां शामिल हैं, जो भाड़े पर गाड़ी लेकर राख का परिवहन कर रही है, लेकिन आरोप हैं की तय मापदंडों के अनुसार राख का परिवहन नहीं हो रहा है। इससे लोगों के लिए गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। सबसे गंभीर स्थित वायु प्रदूषण को लेकर हो रही है। यहां से राख लेकर आने-जाने वाली अधिकतर गाड़ियां तिरपाल से सही तरह राख को नहीं ढंक रही है। जिस मार्ग से ये गाड़ियां आना-जाना करती हैं उस पर राख उड़ रही है और लोगों के चलने से राख के कण लोगों के आंख में समा जाते हैं। सांस से फेफड़ों में पहुंच रही है इससे समस्या हो रही है। पहले से कोरबा जिले में यत्र-तत्र राख फेंका गया है, यह भी एक अन्य गंभीर समस्या है।