ऊर्जाधानी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कोयला मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ऊर्जाधानी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कोयला मंत्री को सौंपा ज्ञापन

April 12, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) ऊर्जाधानी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कोयला मंत्री को सौंपा ज्ञापन

  • विस्तृत वार्ता के लिए दिल्ली आने न्योता दिया मंत्री जी. किशन रेड्डी ने
    कोरबा : केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी के एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट गेवरा क्षेत्र में निरीक्षण के लिए प्रवास के दौरान गेवरा हाउस में ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जिले सहित एसईसीएल के विभिन्न परियोजनाओं में व्याप्त विसंगतियों और समस्याओं से अवगत कराते हुए 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंप विस्तृत चर्चा के लिए दिल्ली में मुलाकात का समय मांगा।
    मंत्री जी. किशन रेड्डी ने ज्ञापन की बिंदुओं को संज्ञान में लेने और जल्द ही दिल्ली मंत्रालय में मुलाकात के लिए बुलाने का आश्वासन दिया है।
    ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल में सपुरन कुलदीप, बसंत कंवर, अनसुइया राठौर, रुद्र दास, संतोष चौहान, केशव नारायण जायसवाल, ललित महिलांगे, राकेश पटेल आदि शामिल थे।