
SECL Employee Transfer : दीपका-गेवरा, कुसमुंडा समेत SECL के 36 कोल कर्मियों का तबादला, 23 कोलकर्मी जाएंगे अंडरग्राउंड, देखिए लिस्ट…
April 9, 2025कोरबा। एसईसीएल के वर्तमान क्षेत्र में कार्यरत कोयला कर्मचारियों को उनके वर्तमान पद, श्रेणी एवं वेतनमान में स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरित किया गया है। इनमें कोरबा जिले की दीपका, गेवरा व कुसमुंडा समेत SECL के 36 कोलकर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें कुसमुंडा क्षेत्र के 22 व रायगढ़ से एक कर्मी के स्थानांतरण पर उनके द्वारा दिए गए रिटेन अंडरटेकिंग के अनुसार भूमिगत खदानों में पदस्थापना दी जाएगी।


