सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती; 2 मई आवेदन की लास्ट डेट

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती; 2 मई आवेदन की लास्ट डेट

April 9, 2025 Off By NN Express

रायपुर,09 अप्रैल 2025 । छत्तीसगढ़ में सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के 200 पदों के लिए व्यापम ने भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है। 2 मई तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। जो लोग ग्रेजुएट हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही ग्रामीण विकास में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वालों को 15% नंबर एक्स्ट्रा मिलेंगे। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 2 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कैसे होगी भर्ती

मेरिट लिस्ट 100 अंकों के आधार पर बनेगी।
85% अंक उस प्रतियोगी परीक्षा के होंगे। जिसमें आप शामिल हुए हैं।
15% अंक ग्रामीण विकास में पोस्ट ग्रेजुएशन वालों को मिलेंगे।
परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड

यह परीक्षा 15 जून को होगी और एडमिट कार्ड 6 जून से डाउनलोड किए जा सकेंगे। आवेदन में अगर कोई गलती हो गई तो उसे सुधारने का मौका 3 से 5 मई तक मिलेगा। परीक्षा राज्य के सभी 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का सिलेबस

सामान्य अध्ययन।
छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान।
पंचायती राज और ग्रामीण विकास की योजनाएं।
आजीविका मिशन और फ्लैगशिप प्रोग्राम।
सामान्य हिंदी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
CG Vyapam ने इस परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है। जिसे उम्मीदवार vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

एज लिमिट

न्यूनतम : 20 साल
अधिकतम : 30 साल
रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी
सिलेक्शन प्रोसेस

रिटन एग्जाम
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सैलरी

लेवल – 6, ग्रेड लेवल 2400 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाएं।
‘ऑनलाइन एप्लीकेशन’ पर क्लिक करें।
पदों पर आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें।
फॉर्म डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।
एडमिशन टेस्ट के बाद शुरू होंगी बाकी भर्तियां

व्यापम पहले 1 मई से PPT और प्री-MCA जैसी प्रवेश परीक्षाएं करवाएगा। इसके बाद 5 जून को आखिरी एंट्रेंस एग्जाम के बाद अलग-अलग विभागों की भर्तियों की परीक्षाएं शुरू होंगी, जिसमें सहायक विकास अधिकारी की परीक्षा भी शामिल है।