कोरबा-कटघोरा-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा-युवक मृत

कोरबा-कटघोरा-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा-युवक मृत

March 23, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) कोरबा-कटघोरा-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा-युवक मृत
कोरबा : कोरबा जिले के कोरबा-कटघोरा-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मुनगाडीह के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 28 वर्षीय एक युवक की मृत्यु हो गई हैं। बताया जा रहा हैं की बाइक सवार युवक अपने निज कार्य हेतु जा रहा था। तभी एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही युवक की मृत्यु हो गई।
उसकी मृत्यु पश्चात स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझाइस देकर राजमार्ग के जाम को हटाया और फिर गाड़ियों का आवागमन शुरू करवाया।