
नरेंद्र मोदी की 30 मार्च को बिलासपुर यात्रा को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
March 23, 2025(कोरबा) नरेंद्र मोदी की 30 मार्च को बिलासपुर यात्रा को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
कोरबा : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर यात्रा के मद्देनजर जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों, नगरीय निकायों और त्रि स्तरीय पंचायत पदाधिकारियों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
उक्त बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर यात्रा की तैयारियों और जनसभा आयोजन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। जनप्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चर्चा की और जिले से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से प्रदेश में नई योजनाओं और विकास कार्यों को गति मिलेगी।
बैठक में जिले के सभी नगरपालिकाओं, नगर निगम और जनपद व जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी मौजूद थे। उन्होंने संगठनात्मक रणनीति तैयार करते हुए जनजागरण अभियान चलाने और आम जनता को प्रधानमंत्री की सभा से जोड़ने का संकल्प लिया।
उक्त बैठक में बनी सहमति अंतर्गत प्रधानमंत्री के आगमन पर जिलेभर से बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी की जाएगी सुनिश्चित, सुरक्षा और सांगठनिक व्यवस्थाओं को किया जाएगा मजबूत, विकास योजनाओं और सरकारी लाभार्थियों से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाना उल्लेखनीय हैं।
बैठक के अंत में जनप्रतिनिधियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए संकल्प लिया।
इस अहम बैठक में प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन देवांगन, जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, गोपाल साहू, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, रामदयाल उइके, नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिनंद दुबे, डॉ. राजीव सिंह, गोपाल मोदी, हितानंद अग्रवाल, अजय जायसवाल, राजेंद्र राजपूत, महामंत्री टिकेश्वर राठिया, संतोष देवांगन, करतला जनपद अध्यक्ष अशोका कंवर, नगरीय निकाय, श्रीमती संगीता साहू, नगरपालिका बांकीमोंगरा अध्यक्ष सोनी कुमारी झा, उपाध्यक्ष गायत्री कंवर, नगर पंचायत पाली अध्यक्ष अजय जायसवाल, उपाध्यक्ष लखन प्रजापति, नगर पालिका छुरीकला श्रीमती पद्मिनी देवांगन, हीरानंद पंजवानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तीजमती राठिया, श्रीमती कौशल्या कंवर, जनपद पंचायत करतला अशोक बाई कंवर, उपाध्यक्ष मनोज झा, जनपद पंचायत पौड़ी-उपरोड़ा अध्यक्ष माधुरी लता, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद जाखड़, जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष श्रीमती झूल, गोविंद कंवर, उपाध्यक्ष ममता दामोदर राठौर, जनपद पंचायत पाली अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शोभा जगत, उपाध्यक्ष दलहरण कश्यप, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न मंडलों और निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे। कोर कमेटी की बैठक होने के बाद फिर जनप्रतिनिधियों से चर्चा हुई।