
छात्राओं का यौन उत्पीड़न, Video भी बनाता था, शिकायत के बाद कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी प्रोफेसर को किया निलंबित
March 17, 2025उत्तरप्रदेश
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित सेठ फूल चंद्र बागला कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश के खिलाफ छात्राओं के यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। एक छात्रा ने महिला आयोग को पत्र लिखकर अपने और अन्य छात्राओं के साथ हुए उत्पीड़न की जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस ने रजनीश के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामला दर्ज होने के बाद कॉलेज ने भी रजनीश को निलंबित कर दिया है।
महिला आयोग को मिले पत्र में छात्रा ने रजनीश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रजनीश छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था, उनका यौन उत्पीड़न करता था और इस दौरान वीडियो भी रिकॉर्ड करता था। कई लड़कियां बदनामी के डर से उसका यह अत्याचार सह रही हैं। पीड़ित छात्रा ने पत्र में लिखा कि इस दुष्ट राक्षस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके मुझे और मेरे जैसी अन्य पीड़ित लड़कियों को न्याय दिलाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं। लेकिन फिर भी ऐसे लोग लड़कियों पर अत्याचार करते हैं। इस व्यक्ति ने इतना परेशान किया है कि मैं आत्महत्या करने की सोच रही थी ।
इस छात्रा ने रजनीश के छात्राओं का यौन उत्पीड़न करते हुए कुछ फोटो और वीडियो भी महिला आयोग को भेजे हैं।