
श्रम सेवा भू विस्थापित कामगार संगठन के द्वारा प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर रानी गुफा को बचाए रखने कोरबा कलेक्टर कार्यालय का 18 को करेंगे घेराव
March 17, 2025कोरबा जिला के प्रमुख आस्था का केंद्र प्राचीन सर्वमंगला मंदिर है जिसके समीप एक प्राचीन रानी गुफा स्थित है मान्यता है की यह रानीगुफा काफी पुराना है जिसका प्रवेश द्वारा रानीमहल अर्थात कमला नेहरू कॉलेज के अंदर स्थित है। कमला नेहरू महाविद्यालय जो पूर्व मे कोरबा के राजघराने का महल हुआ करता था जहाँ से जमींदारी की दास्तान करीब 700 साल पहले सन 1520 से शुरू होती है। जहाँ से कोरबा जिले के संचालन हुआ करता था परंतु वर्तमान मे रानी महल को राजघराने के रानी धनराज कुंवर के द्वारा सन 1971 मे दान कर दिया गया था जिसे शिक्षण संस्थान के रूप महाविद्यालय प्रबंधन को सौप दिया गया है परंतु रानी महल आज भी कोरबा जिले की बहुत सी ऐतिहासिक धरोहर को समेटे हुए है उन्ही मे से एक रानी गुफा जिसका प्रवेश द्वारा कमला नेहरू महाविद्यालय के अंदर है जो सर्वमंगला मंदिर के समीप खुलती है जिसके ऊपर से हसदेव नदी बहती है वर्तमान मे प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है मान्यता है की रानी महल के गुफा के रास्ते रानी सर्वमंगला माता की दर्शन हेतु आया करती थी। परंतु वर्तमान मे रानी गुफा के मुहाने के पास रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य कराया जा रहा जिससे रानी गुफा को ब्रिज निर्माण कार्य मे लगे कंपनी के द्वारा मिट्टी से पाट दिया गया है और रानी गुफा के अस्तित्व को मिटाया जा रहा है जिस पर प्रशासन द्वारा मौन धारण किए हुए है जिसको लेकर श्रम सेवा कामगार संगठन के सदस्यों द्वारा अस्तित्व को बचाए रखने विरोध प्रदर्शन करते हुए साफ सफाई करा उसके जिर्णोद्वार कराने कई बार पत्राचार किया जा चूका है परंतु अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है जिसके विरोध मे श्रम सेवा भू विस्थापित कामगार संगठन जिला कोरबा के द्वारा दिनाँक 18/03/2025 दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे घंटाघर से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल रैली निकलकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसको लेकर सर्व हिन्दू धर्म रक्षक से आवाहन किया है की अधिक संख्या मे उपस्थिति दर्ज करा प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर की सुरक्षा करने कलेक्ट कार्यालय घेराव मे शामिल होवे।