कोरबा: सर्वमंगला चौकी पुलिस ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली

कोरबा: सर्वमंगला चौकी पुलिस ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली

March 16, 2025 Off By NN Express

सर्वमंगला चौकी पुलिस ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली

कोरबा। कोरबा जिला पुलिस के अधीन सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में होली का त्यौहार बुजुर्ग महिला-पुरुषों के साथ मनाया। जिसमे गुलाब की पंखुड़ियां व फूलों से होली खेली गई। कोरबा पुलिस ने वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया गया। उनके साथ बैठकर पुलिस स्टाफ ने वृद्धजनों के साथ भोजन किया।
इस दौरान सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी विभव तिवारी व समस्त स्टाफ उपस्थित थे। एएसआई विभव तिवारी ने बताया कि “होली का त्योहार रंगों का पर्व है जिसमें प्रेम और भाईचारे का संदेश है। त्यौहार पर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है। उनके पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत प्रशांति वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्धजन अपने परिजनों, घर-परिवार से वर्षों से दूर रहकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इनको एक बेटे की तरह होली के त्यौहार की खुशियां देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार ने उनके बीच पहुंचकर होली का त्यौहार मनाया। उनके साथ फूलों की होली खेली गई। बुजुर्गों के साथ होली खेलकर उनके साथ लजीज भोजन का स्वाद लेकर हमने काफी आत्मसंतुष्टि महसूस की है।”
श्री तिवारी ने कहा कि पुलिस की वर्दी के पीछे भी संवेदना होती है, अपराधियों के लिए सख्त पुलिस समय-समय पर अपने नाते-रिश्ते, मानवता को निभाने में भी पीछे नहीं रहती। समय-समय पर सोशल पुलिसिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम करते रहते हैं ताकि आम जनता के बीच पुलिस का बेहतर पक्ष भी उजागर हो।
कोरबा पुलिस का यह प्रयास समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और स्नेह की भावना को मजबूत करने वाला साबित हुआ। पुलिसकर्मियों ने यह संदेश दिया कि समाज के हर वर्ग को त्योहारों की खुशियों में शामिल किया जाना चाहिए, जिससे सभी को अपनापन महसूस हो।