करंट से युवक मौत

करंट से युवक मौत

March 11, 2025 Off By NN Express

खैरागढ।  बिजली सुधारने के लिए खंभे पर चढ़े युवक की करंट लगने से नीचे गिरकर मौत हो गई. इस घटना पर विभागीय अधिकारी ने अपना पल्ला झाड़ लिया. लेकिन बार-बार हो रही इस तरह की घटना विभागीय कार्यशैली पर खड़े कर रही है।

घटना जालबांधा थाना क्षेत्र के ग्राम राहुद की है, जहां विद्युत विभाग के ठेकेदार के लिए काम करने वाला 38 वर्षीय नरेश वर्मा गांव के एक घर के गुल बिजली को ठीक करने के लिए बिना किसी सुरक्षा उपाय के बिजली के खंभे पर चढ़ा. अचानक करंट लगते ही वह धड़ाम से नीचे गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

घटना के बाद हमेशा की तरह विद्युत विभाग ने हाथ झाड़ लिए. कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार द्विवेदी ने सफाई दी कि नरेश ठेका कर्मचारी था और जालबांधा वितरण कंपनी में कार्यरत था. राहुद में वह अपना “निजी काम” कर रहा था, जिसकी जानकारी विभाग को नहीं थी।