बमबारी कर गैंगस्टर अमन साव को छुड़ाने पहुंचे थे गुर्गे

बमबारी कर गैंगस्टर अमन साव को छुड़ाने पहुंचे थे गुर्गे

March 11, 2025 Off By NN Express

रायपुर। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को पुलिस हिरासत में ले जाते समय एनकाउंटर में मार गिराया गया। जानकारी के मुताबिक, अमन साव को रायपुर जेल से झारखंड लाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में रामगढ़ के पास अमन गैंग के लागों ने पुलिस के काफिले पर पहले बम से हमला किया। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर अमन साव ने पुलिस की इंसास राइफल लूट ली और भागने लगा, जिस पर पुलिस ने पीछा किया।

इस दौरान अमन साव के साथियों ने उसे छुड़ाने के पुलिस पर हमला कर दिया, जवाबी कार्रवाई में अमन साव ढेर हो गया। गैंस्टर के साथियों के साथ मुठभेड़ में गैंस्टर के साथियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस जवान के घायल होने की खबर है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को पहले से अमन साव के भागने की आशंका थी, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। घटना के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। अमन साव पर हत्या, लूट और रंगदारी समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे।