
स्कूल प्रबंधन की लपरवाही उजागर : सेंट पेलोटी स्कूल में बाथरूम कर रही प्राथमिक कक्षा की छात्र के सामने फटा सोडियम, छात्रा बुरी तरह घायल
February 21, 2025बिलासपुर, 21 फरवरी । सेंट पेलोटी स्कूल की प्राथमिक कक्षा की छात्रा बाथरूम कर रही थी इसी दौरान सोडियम ब्लास्ट हो गया इससे छात्रा के अंदरुनी हिस्से पर चोट आई है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि बाथरूम में लगी टाइल्स उखाड़ गई , बड़ा टाइल नीचे गिर गया ।

घटना कैसी घटी इसकी सही जानकारी नहीं दे पा रहा है,अगर किसी शरारती छात्र ने सोडियम लडकियो के बाथरूम में।रखा तो स्कूल को कैसे पता नहीं चला , इसका मतलब छात्राओं के बाथरूम की रोज सफाई नहीं होती , स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक छात्रा घायल हुई है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, शिक्षा विभाग की लापरवाही भी उजागर जो स्कूल की नियमित चेकिंग नहीं करते स्कूल प्रबंधन के साथ डी ई ओ पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। सोडियम ब्लास्ट से बाथरूम जितना क्षतिग्रस्त हुआ है उससे लगता है कि सोडियम उस विस्फोटक ज्यादा प्रभावशाली था जिसके कारण बाथरूम में टाइल टूट गए।