जयशंकर ने सिंगापुर और ब्राजील के वित्त मंत्रियों से की मुलाकात

जयशंकर ने सिंगापुर और ब्राजील के वित्त मंत्रियों से की मुलाकात

February 21, 2025 Off By NN Express

जोहान्सबर्ग । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जोहान्सबर्ग में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक (एफएमएम) से इतर सिंगापुर के अपने समकक्ष विवियन बालाकृष्णन और ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा से मुलाकात की।

डॉ. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, “सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बाला के साथ हमेशा अच्छी बातचीत होती है। इस बार जोहान्सबर्ग में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर दुनिया की स्थिति और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में हमारे काम पर चर्चा हुई।”

ब्राजील के विदेश मंत्री के साथ अपनी बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक विकास, जी-20 में उनके काम और ब्राजील की ब्रिक्स प्रेसीडेंसी पर चर्चा की। उन्होंने कहा “ आज जोहान्सबर्ग में ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा से मिलकर प्रसन्नता हुई। द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक विकास, जी-20 में हमारे काम और ब्राजील की ब्रिक्स अध्यक्षता पर चर्चा की।”

डॉ. जयशंकर जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए 20-21 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यह यात्रा दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मंत्री रोनाल्ड लामोला के निमंत्रण पर हो रही है।

एक बयान में कहा गया है कि जी-20 एफएमएम में विदेश मंत्री की भागीदारी जी-20 देशों के साथ भारत के जुड़ाव को मजबूत करेगी और इस महत्वपूर्ण मंच पर वैश्विक दक्षिण की आवाज को मजबूत करेगी। विदेश मंत्री द्वारा एफएमएम के दौरान कुछ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है।