श्रीलंका में ट्रेन से टकराने से छह जंगली हाथियों की मौत

श्रीलंका में ट्रेन से टकराने से छह जंगली हाथियों की मौत

February 21, 2025 Off By NN Express

कोलंबो । पूर्वी श्रीलंका के बट्टिकलोआ से राजधानी कोलंबो की ओर जा रही एक ट्रेन की चपेट में आने से छह जंगली हाथियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार सुबह श्रीलंका के उत्तर मध्य प्रांत में गैल ओया रेलवे स्टेशन के पास हुई।