एजाज ढेबर से 6 घंटे तक चली पूछताछ

एजाज ढेबर से 6 घंटे तक चली पूछताछ

February 13, 2025 Off By NN Express

रायपुर,13 फ़रवरी 2025। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर से EOW दफ्तर में 6 घंटे पूछताछ हुई। वही रात 8 बजे EOW दफ्तर से एजाज ढेबर बाहर निकल गए थे। ढेबर ने कहा कि कुछ लोगों के बारे में पूछताछ की गई है। मैंने जानकारी दी है। EOW जांच कर रही है, जांच में मेरा पूरा सहयोग रहेगा।

EOW जो भी पूछेगी, वह मैं बताऊंगा। ढेबर ने कहा कि मैं किसी मामले में इंवॉल्व नहीं हूं। इससे पहले ना मैं किसी मामले में इन्वाल्व था और ना कभी आगे रहूंगा। पूछताछ के दौरान EOW ने खाने और पानी के लिए पूछा, लेकिन मैंने अपने घर से खाना मंगवाकर खाया। दरअसल, शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को एजेंसियों ने घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। मामले में अनवर पहले से ही रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है।

EOW और प्रवर्तन निदेशालय की टीम मामले की जांच कर रही है। EOW को जांच के दौरान नए तथ्य मिले हैं। इसी केस में 7 फरवरी को EOW ने नोटिस जारी कर एजाज को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था, लेकिन निगम चुनाव के कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए समय मांगा था। चुनाव में डराने धमकाने के लिए उन्हें EOW-ED से नोटिस दिया गया था। उनसे पहले भी पूछताछ की गई थी, घर में दबिश दी गई थी। चुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।