महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने छत्तीसगढ़ सरकार रवाना

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने छत्तीसगढ़ सरकार रवाना

February 13, 2025 Off By NN Express

रायपुर । प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए 13 फरवरी की सुबह छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद, विधायक और मंत्रीगण प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उनकी पत्नी श्रीमती कौशल्या साय भी मौजूद हैं, जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की पत्नी श्रीमती वीणा सिंह भी इस यात्रा में शामिल हैं। महाकुंभ में सभी श्रद्धालु पवित्र स्नान कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगे।

प्रयागराज महाकुंभ हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। इस धार्मिक यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और धार्मिक जगत में खासा उत्साह देखा जा रहा है।