
लड़की को मिलने बुलाया और पूछा मुझसे बात क्यों नहीं करती, फिर लगा पीटने
February 10, 2025एरोड्रम,10 फ़रवरी 2025/ थाना क्षेत्र में एक युवती को परिचित युवक ने मिलने बुलाया और उसके साथ मारपीट की। पुलिस को फरियादी ने बताया कि आरोपित रितेश से जान पहचान थी। उसने मिलने के बुलाया, मैं अपनी दीदी के घर थी। रितेश वहां आया और मारपीट की।
दीदी ने बीच बचाव किया तो जान से मारने की धमकी दी। वहीं कालानी नगर चौराहे पर महिला के साथ मारपीट की। महिला ने बताया कि आरोपित लोकेश ने मिलने के बुलाया। कहने लगा कि मुझसे बात क्यों नही करती। इसके बाद मारपीट की, पति बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। दोनों मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।