एक किलो 300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
November 12, 2022जलपाईगुड़ी, 12 नवंबर । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एनजेपी थाने की पुलिस ने एक किलो 300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपितों को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम नसीरुल हक और आरिफ शेख है। दोनों मालदा का रहने वाला है।
एसओजी के अनुसार, उनकी टीम को सूचना मिली कि मालदा से सिलीगुड़ी में मादक पदार्थ की तस्करी होने वाला है। इसी सूचना पर एनजेपी थाने की पुलिस की मदद से शुक्रवार को फूलबाड़ी के कैनल रोड इलाके में अभियान चलाया गया। इसके बाद दो संदिग्धों को पकड़ा गया। जब पकड़े गए संदिग्धों की तलाशी ली गई तो उसके पास से करीब एक किलो 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब ढाई करोड़ रूपये आंकी गयी है। जिसके बाद दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।