9 दिनों से लापता था प्रेमी जोड़ा, जंगल में मिले शव…
November 12, 2022रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के नवापारा के जंगल में युवक-युवती के पेड़ में फांसी पर लटके शव मिले है। शव तकरीबन 8 से 10 दिन पुराना है। दोनों की पहचान कर ली गई है। युवक का नाम सनत पैंकरा है जबकि युवती का नाम रीता है। बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दोनों पिछले 9 दिनों से घर से लापता थे।
बताया जाता है कि शनिवार सुबह ग्रामीण जंगल की ओर गया तब उन्हें पेड़ पर लटका शव दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए रवाना किया है। अब तक घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है । प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है।