कटघोरा में हुई डकैती का 24 घंटे में हुआ खुलासा

कटघोरा में हुई डकैती का 24 घंटे में हुआ खुलासा

January 29, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) कटघोरा में हुई डकैती का 24 घंटे में हुआ खुलासा

  • माल मशरूका के साथ तीन कथित आरोपी गिरफ्तार
  • फरार दो कथित आरोपी की तलाश जारी
  • कटघोरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
    कोरबा : कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा क्षेत्र में बंधन बैंक के रिकवरी एजेंट से हुई सनसनीखेज डकैती के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सभी माल बरामद कर लिया है, जबकि दो कथित फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
    जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को बैंक रिकवरी एजेंट जब फील्ड में कलेक्शन कर रहे थे, तभी कथित आरोपियों ने 15 दिनों की रेकी के बाद उन्हें आछी दादर नान बांका के कच्ची सड़क व निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास घेर लिया। चाकू की नोक पर उन्हें धमकाकर ₹42,290 नकद, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व टेबलेट लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कटघोरा ने तत्काल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया। उनके निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर तथा एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पहचान कर टीम के साथ घेराबंदी की।
    पुलिस की गहन जांच में घटना में कुल 5 कथित आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार किए गए तीन कथित आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि शेष दो फरार की तलाश जारी है।