
छत्तीसगढ़: उप अभियंता, आरईएस को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
January 29, 2025धमतरी,29 जनवरी 2025। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन, नम्रता गांधी ने उप अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, कुरूद केशु चन्द्राकर को सेक्टर क्रमांक 07 ग्राम पंचायत भवन चटौद का सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि जनपद पंचायत कुरूद के क्लस्टर क्रमांक 07 के लिए पूर्व में सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग ए.के.मत्स्यपाल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया गया था। मत्स्यपाल के पारिवारिक सदस्य के निधन होने की सूचना प्रदान करते हुए आकस्मिक अवकाश पर चले जाने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग केशु चन्द्राकर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।