यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाने लोगों को किया प्रेरित

यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाने लोगों को किया प्रेरित

January 22, 2025 Off By NN Express

सुकमा । 36 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान दिनांक 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जिले मे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर के द्वारा यातायात शिक्षा एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और यातायात नियमों के तहत रोड सेफ्टी नियमों का कड़ाई से पालन करने की सीख दी। इस अवसर पर यातायात जागरूकता रथ को रवाना किया गया।