आईसीसी विमेंस वर्ल्डकप में 17 गेंदों में जीता भारत

आईसीसी विमेंस वर्ल्डकप में 17 गेंदों में जीता भारत

January 22, 2025 Off By NN Express

नई  दिल्ली । आईसीसी विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्वकप में भारत ने मलेशिया को 10 विकेट से हरा दिया। मलेशिया की टीम 14.3 ओवर 31 रन पर सिमट गई। इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 2.5 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ समाओ की टीम 16 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत की तरफ से वैष्णवी शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 5 रन देकर 5 विकेट झटके। आयुषी शुक्ला को 3 और वीजे जोषिता को 1 विकेट मिला। वहीं, 32 रन के आसान लक्ष्य के सामने भारतीय बल्लेबाजी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। गोंगाड़ी त्रिशा ने 27 रन बनाए।  

भारत को ग्रुप ए में 2 लगातार जीत मिली। इससे पॉइंट्स टेबल में टीम पहले स्थान पर पहुंच गई। इससे पहले उसने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया था। कुआलालंपुर के बयूमास ओवल मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए मलेशिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही।