नगरीय निकाय चुनाव के बीच 1 करोड़ नकद बरामद, IT विभाग करेगा जांच
January 21, 2025दुर्ग । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके तहत पुलिस और प्रशासन द्वारा सीमाओं पर सख्त चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान दुर्ग जिले में एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रैक्टर शोरूम संचालक की कार से 1 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। दस्तावेज पेश न कर पाने पर यह राशि जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी गई है। यह घटना अंजोरा चौकी क्षेत्र की है।
कैसे हुआ खुलासा?
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार शाम आचार संहिता लागू होने के बाद दुर्ग पुलिस ने राज्य की सीमाओं पर वाहन चेकिंग तेज कर दी थी। राजनांदगांव से दुर्ग आने वाले मार्ग पर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। रात करीब 8 बजे एक कार को रोका गया। जांच के दौरान कार में 500 रुपये के नोटों के बंडल पाए गए।
नकदी की बड़ी खेप
पुलिस को कार से कुल 1 करोड़ रुपये नकद मिले। कार चालक के पास इतनी बड़ी राशि का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह पैसा नागपुर से दुर्ग लाया जा रहा था। पुलिस ने नकदी जब्त कर मामले को इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया है। अब आयकर अधिकारी यह जांच करेंगे कि यह पैसा कहां से आया और इसका क्या उपयोग किया जाना था।
चुनावी माहौल में इतनी बड़ी नकदी बरामदगी ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। आचार संहिता के चलते इस राशि के राजनीतिक या अवैध उपयोग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर राज्य की सीमाओं और प्रमुख मार्गों पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। अंजोरा चौकी क्षेत्र में इस चेकिंग अभियान के दौरान ही यह बड़ी बरामदगी हुई।
बरामदगी में एक ट्रैक्टर शोरूम संचालक का नाम सामने आया है, जिसकी कार से नकदी मिली है। अब इनकम टैक्स और पुलिस दोनों यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह पैसा किसी व्यावसायिक लेनदेन का हिस्सा था या चुनावी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाना था।