गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचे व्यापारी की मौत, नग्न अवस्था में मिला

गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचे व्यापारी की मौत, नग्न अवस्था में मिला

January 21, 2025 Off By NN Express

यूपी,21 जनवरी 2025। राजधानी लखनऊ के चिनहट के एक होटल में बेंगलुरु के एक व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक का नाम निलेश भंडारी है और मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था, लेकिन बेंगलूरु में रहकर व्यापार करता था. जानकारी के मुताबिक वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दो दिन पहले होटल में आया था. उसकी लाश नग्न अवस्था में कमरे में मिली है.

लखनऊ एडीसीपी ईस्ट जोन पंकज सिंह के अनुसार, होटल प्रबंधन ने 20 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना दी कि एक गेस्ट की मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल होटल पहुंचकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रारंभिक जांच में शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया है और आगे की जांच के लिए साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस मामले में होटल प्रबंधन और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही मामले में गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.