
रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर 14 को करेंगे पदभार ग्रहण
January 13, 2025रायपुर । भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर के नए जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में दोपहर 2 बजे पदभार ग्रहण करेंगे। उत्साहित कार्यकर्ताओं के साथ नए जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर को पदभार ग्रहण कराएंगे। भाजपा संगठन चुनाव प्रणाली के अनुसार बूथ अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन के पश्चात जिला अध्यक्ष का चयन हुआ है।
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करते हुए नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने कहा कार्यकर्ता भाजपा संगठन की ताकत है और इन्ही कार्यकर्ताओं के प्यार से मैं जिला अध्यक्ष बना हूं अब आगामी नगरी निकाय चुनाव में इन कार्यकर्ताओं के दम पर हम रायपुर जीतेंगे। कल सभी कार्यकर्ता पदभार ग्रहण में सादर आमंत्रित है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सभांग प्रभारी सौरभ सिंह, जिला प्रभारी खूबचंद पारख, विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता, दीपक म्हस्के, अमित साहू, नलिनीश ठोकने, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, नंदे साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, छगनलाल मूंदड़ा, राजीव कुमार अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं शामिल होंगे।