
मुख्यमंत्री साय का जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत
January 13, 2025दंतेवाड़ा । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के एकदिवसीय दंतेवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान सोमवार को बचेली आगमन पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री साय के साथ में वन मंत्री व प्रभारी मंत्री केदार कश्यप भी आए। इस मौके पर विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों और डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी गौरव राय, डीएफओ सागर जाधव तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया।