नेताजी बोले: ‘शराबियों को छोड़ो वरना ट्रांसफर पक्का’, भूपेश ने साधा निशाना…

नेताजी बोले: ‘शराबियों को छोड़ो वरना ट्रांसफर पक्का’, भूपेश ने साधा निशाना…

January 13, 2025 Off By NN Express

बलरामपुर । शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्ती से परेशान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने टीआई को ट्रांसफर की धमकी भी दे डाली। उनका यह अनोखा विरोध सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

पूर्व सीएम ने साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर तंज कसते हुए वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। उन्होंने लिखा, “सुशासन जमीन पर लेटा है। बलरामपुर कोतवाली के सामने का दृश्य है। सुशासन कह रहा है कि जिन शराबियों का चालान किया गया है, उन्हें तुरंत छोड़ दें।”

“सुशासन” ज़मीन पर लेटा है..

दृश्य बलरामपुर कोतवाली के सामने का है.

“सुशासन” कह रहा है कि जिन शराबियों का पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के कारण चालान किया है, उन्हें तत्काल छोड़ दें.

“सुशासन” कह रहा है कि अगर नहीं छोड़ोगे तो थाना प्रभारी 2 दिन में हटा दिया जाएगा.

ज़मीन पर लेटे… pic.twitter.com/XWYd1npp4p— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 11, 2025

पुलिस की सख्ती से नाराजगी
जिले में पुलिस प्रशासन यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से कई शराबी वाहन चालक पकड़े गए। इसी दौरान भाजपा नेता अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया।

सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन
वायरल वीडियो में अजीत सिंह जमीन पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। वे पुलिस पर अपने समर्थकों को छोड़ने का दबाव बना रहे थे। साथ ही थाना प्रभारी को दो दिनों में ट्रांसफर कराने की धमकी भी दी। उनके इस प्रदर्शन के बाद जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

राजनीतिक विवाद तेज
अजीत सिंह की इस हरकत से भाजपा और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जहां एक तरफ पुलिस का कहना है कि वह अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इस घटना ने भाजपा की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।