डबल मर्डर से रायगढ़ में सनसनी, जांच में जुटी कोतवाली पुलिस

डबल मर्डर से रायगढ़ में सनसनी, जांच में जुटी कोतवाली पुलिस

January 13, 2025 Off By NN Express

रायगढ़ । रायगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है। प्राप्त जानकरी के अनुसार स्थित सिटी कोतवाली के सामने पुरानी हटरी के अंदर रविवार देर रात बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान सीताराम जायसवाल (70) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (68) के रूप में हुई है। महिला का शव घर के आंगन गली में बरामद हुआ, वहीं सीताराम का शव घर के अंदर मिला। घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

हत्या की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर दिया। घटनास्थल पर आईपीएस आकाश शुक्ला खुद जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में रात के समय दो संदिग्धों के फुटेज मिले हैं, लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। इलाके के लोग इस घटना से दहशत में हैं। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या में दो लोगों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि, हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। डॉग रूबी को घटनास्थल लाया गया जिसके बाद रूबी हटरी से होते हुए, श्याम टॉकीज  रोड, भाजपा कार्यालय के सामने पुत्री शाला स्कूल के अंदर घुसी, उसके बाद वहां से निकाल कर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पहुंची। अंदाजा लगाया जा रहा है की हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी ट्रेन के जरिए फरार हो चुके हैं।