सराफा व्यवसायियों ने दुकान बंद कर दिया सांकेतिक धरना

सराफा व्यवसायियों ने दुकान बंद कर दिया सांकेतिक धरना

January 7, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) सराफा व्यवसायियों ने दुकान बंद कर दिया सांकेतिक धरना

  • अपराधी न पकड़ाए तो गुरुवार को कोरबा बंद की करी घोषणा
    कोरबा : कोरबा अंचल के सबसे व्यस्तम और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र टी.पी. नगर होटल ब्लू डायमंड के सामने सराफा व्यवसाई गोपाल राय सोनी की हत्या 5 जनवरी 2025 को उनके घर पर ही कर दी गई।
    जानकारी के अनुसार दो नकाबपोश वारदात को अंजाम देने के बाद उनकी कार में ही फरार हो गए। बताया जा रहा हैं की उक्त नकाबपोश एक ब्रीफकेस, डीवीआर और मोबाइल भी लूटकर ले गये थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है हालांकि अब तक हत्यारे गिरफ्त से बाहर है। शहर के व्यस्त इलाके में वो भी रात लगभग 10 बजे इस तरह की घटना घटित होना पुलिस प्रशासन को एक तरह से खुली चुनौती देने जैसा है। इन सारे बिंदुओं को ले कर सराफा कारोबारी दो दिन के लिए अपनी दुकानें बंद कर हीरानंद कॉम्प्लेक्स के परिसर में धरने पर बैठ गए है। सराफा व्यवसायियों ने बताया कि सराफा एसोसिएशन अभी शांतिपूर्वक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रही हैं, किंतु यदि वारदात के तीन दिन में अपराधी नहीं पकड़े गए, तो हम जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के साथ मिलकर गुरुवार 9 दिसंबर को कोरबा बंद कर अपना विरोध प्रदर्शन जताएंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।