करंट लगने से हाथी की मौत मामले में सीएसईबी कर्मी पर की गयी कार्यवाही

करंट लगने से हाथी की मौत मामले में सीएसईबी कर्मी पर की गयी कार्यवाही

January 7, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) करंट लगने से हाथी की मौत मामले में सीएसईबी कर्मी पर की गयी कार्यवाही

  • जांच में विद्युत विभाग की लापरवाही हुई उजागर
    कोरबा : कोरबा वन मंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई थी। इस घटना में विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। वन विभाग की जांच में पुष्टि हुई है कि गिद्धकुंवरी जंगल में जहां यह हादसा हुआ, वहां पहले से ही विद्युत व्यवस्था खराब थी।
  • सीएसईबी कर्मी पर कार्रवाई
    जांच उपरांत सीएसईबी के सहायक ग्रेड-2 कर्मी को आरोपी बनाया गया है। स्थानीय लोगों और वन विभाग ने बताया कि करंट प्रवाह को लेकर पहले भी विद्युत विभाग को शिकायत दी गई थी, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। लापरवाही के चलते हाथी को अपनी जान गंवानी पड़ी।
  • लोगों ने जताया रोष
    हाथी की मौत से क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही न केवल वन्यजीवों के लिए बल्कि इंसानों के लिए भी खतरा बन गई है। लोगों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने मांग की है।