सियाराम अग्रवाल को मिलेगा ‘बाबू बनारसी दास सेवा पुरस्कार’
January 3, 2025अभा अग्रवाल संगठन का अग्र अलंकरण सम्मान समारोह 5 जनवरी को
नई दिल्ली। महाराजा अग्रसेन के आदर्शों और सेवाभावना को समर्पित, देश के अग्रवाल समाज की एक प्रतिष्ठित हस्ती सियाराम अग्रवाल को 5 जनवरी को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में अग्र समाज के सर्वोच्च सम्मान “बाबू बनारसी दास सेवा पुरस्कार” से नवाजा जाएगा।
सियाराम अग्रवाल: समाज सेवा के प्रतीक
90 वर्ष की आयु में भी समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय सियाराम अग्रवाल छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित महावीर गौशाला के अध्यक्ष हैं। उनकी सेवाएं कोरोना काल में राशन और भोजन वितरण से लेकर जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा और बेसहारा लड़कियों के विवाह तक फैली हुई हैं।
उन्हें हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा “महाराजा अग्रसेन अवार्ड 2024” भी प्रदान किया गया। उनकी उपलब्धियों पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सम्मान समारोह के मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता मौजूद रहेंगे।
सम्मानित विभूतियां और पुरस्कार
इस अवसर पर अग्र समाज के 51 प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार श्रेणियां:
5 अग्र विभूषण
1 बाबू बनारसी दास गुप्ता सेवा पुरस्कार
2 भामाशाह पुरस्कार
1 सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता पुरस्कार
11 अग्र श्री पुरस्कार
31 अग्र गौरव पुरस्कार
विशेष पुरस्कार पाने वाले छत्तीसगढ़ की विभूतियां
विकलांगता के क्षेत्र में: अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद, बिलासपुर।
अग्र साहित्य में योगदान: डॉ. गिरधारी लाल अग्रवाल, बिलासपुर।
महिला सशक्तिकरण के लिए: मंगल परिणय की संयोजिका, श्रीमती शोभा केड़िया, कोरबा।
कार्यक्रम का समय
सम्मान समारोह सुबह 10:00 बजे से आरंभ होगा।
यह कार्यक्रम अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके योगदान को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण मंच है।