पौधारोपण कर उसके सुरक्षा हेतु हरसंभव उपाय करें : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

पौधारोपण कर उसके सुरक्षा हेतु हरसंभव उपाय करें : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

January 3, 2025 Off By NN Express

सूरजपुर । आज महिल बाल विकास मंत्री एवं सक्ति, जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा सक्ति जिला पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर परिसर में पूर्व में स्वयं के द्वारा किये गए पौधारोपण का निरीक्षण किया और पौधारोपण करने और उसके सुरक्षा हेतु हरसंभव उपाय करने के लिए कहा।

इस अवसर पर सांसद कमलेश जांगड़े, कृष्णकांत चंद्रा एवं जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, एसपी अंकिता शर्मा व समस्त जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहे