सड़क हादसे का सिलसिला जारी : सारंगढ़ में चुरेला पुल पर फिर एक वाहन पलटी, आवागमन बाधित

सड़क हादसे का सिलसिला जारी : सारंगढ़ में चुरेला पुल पर फिर एक वाहन पलटी, आवागमन बाधित

December 25, 2024 Off By NN Express

सारंगढ़,25 सितम्बर 2024। सड़क हादसे का सिलसिला जारी है। सारंगढ़ से बिलासपुर जाने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम चुरेला के पुल पर आज रात एक वाहन पलट गई, जिससे मुख्य मार्ग जाम हो गया और आवागमन बाधित हो गया है।

इस पुल पर आय दिन हादसे होते रहते हैं। हर महीने इस पुल से कोई गाड़ी नीचे गिर जाती है या पुल की दीवार से टकरा कर दुर्घटना होती रहती है। आज भी गाड़ी पुल के ऊपर पलट गई, हालांकि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन लगभग 3 घंटे हो चुके हैं और गाड़ी पलटी हुई लंबी जाम लग चुकी है।

लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन अब तक दर्जनों घटना होने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।