श्रीराम जानकी विवाह उत्सव 2024 का आयोजन राजगामार में, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
December 4, 2024श्रीराम जानकी विवाह उत्सव 2024 का आयोजन राजगामार में, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य की ऊर्जा नगरी कोरबा शहर के अंतर्गत ग्राम रजगामार में विवाह पंचमी के अवसर पर 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक प्रथम बार भगवान प्रभु श्री रामचन्द्र एवं माता जानकी के विवाह उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रजगामार, ओमपुर और आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। विदित हो कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद भारत सहित पूरे विश्व में राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। और इस समय हर तरफ भगवान राम के भक्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने में लगे हैं।
रजगामार में 3 दिसंबर से 6 दिसंबर 2024 तक चलने वाली इस कार्यक्रम में 24 घंटे रामायण पाठ किया जाएगा।
दिनांक 5 दिसंबर 2024 को भगवान श्री राम की बारात प्रातः श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से प्रस्थान करेगी और साहू समाज भवन तक पहुंचेगी। माता सीता और प्रभु राम के विवाह संपन्न कराने के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
यह कार्यक्रम श्री भक्त माता कर्मा भवन, फिल्टर चौक, रजगामार, कोरबा, छत्तीसगढ़ में भक्त माताकर्मा सेवा समिति, रजगामार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। वैसे तो श्री राम जानकी विवाह उत्सव का आयोजन साहू समाज रजगामार द्वारा किया जा रहा है लेकिन जब स्थानीय निवासियों को पता चला तो सर्व समाज के लोग भी इस पुनीत कार्य में सम्मिलित हो रहे हैं।
रजगामार के समस्त ग्रामवासी इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।