ग्राम कोरबी धतुरा में 450 क्विंटल तथा ग्राम नुनेरा में 50 क्विंटल धान किया गया जब्त

ग्राम कोरबी धतुरा में 450 क्विंटल तथा ग्राम नुनेरा में 50 क्विंटल धान किया गया जब्त

December 4, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) ग्राम कोरबी धतुरा में 450 क्विंटल तथा ग्राम नुनेरा में 50 क्विंटल धान किया गया जब्त
कोरबा : कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा अवैध धान पर कार्यवाही के दिए गए निर्देशों के तहत राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में ग्राम कोरबी धतुरा, तहसील हरदीबाजार के एक ग्रामीण के मकान सह गोदाम से 1125 बोरा/450 क्विंटल के लगभग धान की जब्ती की गई। पाली एसडीएम श्रीमती सीमा पात्रे के मार्गदर्शन में राजस्व की टीम तहसीलदार विष्णु पैंकरा, नायब तहसीलदार आर.एस. सोनी, खाद्य निरीक्षक सुरेंद्र लांझी, मंडी निरीक्षक आकाश भारद्वाज एवं दिनेश कुमार द्वारा उक्त कार्यवाही की गई।
इसी क्रम में ग्राम नुनेरा में व्यापारी संतोष साहू, पिता सखाराम साहू के यहां संयुक्त जांच दल राजस्व विभाग से तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार खाद्य विभाग की टीम ने 125 बोरी/50 क्विंटल धान जब्त किया।