नृत्य प्रतियोगिता में नम्रता ने जीता स्वर्ण पदक
November 20, 2024(कोरबा) नृत्य प्रतियोगिता में नम्रता ने जीता स्वर्ण पदक
- योधा ने जीता सिल्वर पदक
कोरबा : अबूधाबी यूएई में 14वीं अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल ओलंपियाड के कथक नृत्य स्पर्धा में जिले की नम्रता बरेठ और 8 वर्षीय योधा पर्वथम ने भाग लिया। दोनों ने ही कथक में बेहतर नृत्य की प्रस्तुति दी। नम्रता ने स्वर्ण पदक और डीपीएस बालको नगर की छात्रा योधा पर्वथम ने सिल्वर पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। योधा डीपीएस पब्लिक स्कूल बालको नगर में कक्षा तीसरी की छात्रा है। स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही नम्रता ने गोल्डर स्टार अवॉर्ड भी प्राप्त किया है।
दोनों ही कथक नृत्य गुरु व तबला वादक मोरध्वज वैष्णव की शिष्य है। नम्रता और योधा पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर प्रस्तुति दे चुके हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ के भिलाई, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ के अलावा पुणे व आगरा शामिल है। कथक नृत्य पर पदक जीतने वाली नम्रता व योधा पर्वथम ने कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत से मुलाकात की। कलेक्टर ने उन्हें आगे भी स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करने प्रेरित किया।