कोरबा: काले धब्बे, विपात्र और इक तारा बोले का किया गया विमोचन

कोरबा: काले धब्बे, विपात्र और इक तारा बोले का किया गया विमोचन

November 20, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) काले धब्बे, विपात्र और इक तारा बोले का किया गया विमोचन
कोरबा: प्रसंग मुक्तिबोध, प्रगति शील लेखक संघ के कार्यक्रम में डॉ. टी. महादेव राव के व्यंग्य संग्रह “इक तारा बोले” लोक सदन के प्रधान संपादक सुरेशचंद्र रोहरा के उपन्यास “काले धब्बे” और कथाकार कामेश्वर पांडेय का उपन्यास “विपात्र” का विमोचन किया गया। वरिष्ठ आलोचक वीरेंद्र यादव लखनऊ , कथाकार रणेंद्र झारखंड, प्रोफेसर जय प्रकाश , हबीब खान, परमेश्वर वैष्णव महासचिव के करकमलों से यह विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
न्यायधानी बिलासपुर में आयोजित गजानन माधव मुक्तिबोध की स्मृति में आयोजित प्रसंग मुक्तिबोध कार्यक्रम में प्रदेश भर के सैकड़ो कवि, लेखक एकत्रित हुए थे जहां इन महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन अतिथिगण द्वारा किया गया। प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पुस्तक विमोचन के लिए तीनों लेखकों को संरक्षक शिव शंकर अग्रवाल, सनंद दास दीवान, मोहम्मद युनूस दहलियानपुरी, अरविंद पांडेय, कमल सर्वविद्या, कन्हैया सोनी, ललित जांगड़े, राजेश सक्सेना ने बधाई दी।