डाकघर व इंडिया पोस्ट पेमेंट्स से बनवा सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

डाकघर व इंडिया पोस्ट पेमेंट्स से बनवा सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

November 20, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) डाकघर व इंडिया पोस्ट पेमेंट्स से बनवा सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
कोरबा : सरकारी नौकरी से रिटायर हुए पूर्व अधिकारी, कर्मचारियों को पेंशन लगातार मिलती रहे इसके लिए हर साल खुद के जीवित होने का प्रमाण पत्र देना पड़ता है। इसके लिए उन्हें बैंक जाकर डॉक्यूमेंट पूरे देने होते हैं। इस बार वे घर बैठे भी खुद का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट डाकघर व इंडिया पोस्ट पेमेंट्स से बनवा सकते हैं। केन्द्र व राज्य सरकार की नौकरियों से रिटायर हुए कर्मचारियों को पेंशन के लिए प्रतिवर्ष नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। वर्तमान में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 1 नवंबर से शुरू किया गया है। यह अभियान 30 नवंबर तक चलेगा। इसमें फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक और फिंगरप्रिंट बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की सहायता से दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशनभोगियों और वरिष्ठ नागरिक पेंशन भोगियों को उनके घर, दरवाजे के सबसे नजदीक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा दी जा रही है। यह सेवा वृद्ध पेंशनभोगियों के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि उन्हें पेंशन वितरण एजेंसी के कार्यालय में भौतिक रूप से जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पेंशनभोगी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा दी जाने वाली डोर स्टेप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सेवा के माध्यम से या डाकघर की गूगल प्ले स्टोर के पोस्ट इन्फो एप के सर्विस रिक्वेस्ट सुविधा के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे।