हाथियों के उत्पात से परेशान किसान कर रहे आंदोलन की तैयारी
November 20, 2024(कोरबा) हाथियों के उत्पात से परेशान किसान कर रहे आंदोलन की तैयारी
कोरबा : कोरबा जिलान्तर्गत वनमंडल कटघोरा में हाथियों को झुंड धान की फसल को नुकसान पहुंचा है।
वे फसल को चट तो कर ही रहा है, पैरों से दबाकर खेत में खड़ी धान की फसल को रौंद रहे है। जिससे परेशान किसान एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि पूर्व में हाथी प्रभावित क्षेत्र के किसानों ने ग्राम चोटिया में एक दिन धरना प्रदर्शन किया था तब प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि मुआवजा बांटने में देरी नहीं होगी। इस आश्वासन के बाद किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया था। इसके एक माह से ज्यादा का समय गुजर गया है लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। किसानों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसे लेकर उनमें नाराजगी है। किसानों का कहना है कि कई बार उनके सामने ऐसी परिस्थितियां आ रही है जब एक बिट का प्रभारी यह कहकर पल्ला झाड़ लेता है कि यह क्षेत्र उनके बिट का हिस्सा नहीं है। यह मामला गुरसिया और बंजारी के बिट में ज्यादा आ रहा है।
किसानों ने आरोप लगाया है कि दोनों ही बिट के कर्मचारी आपस में सामंजस्य नहीं बना पा रहे हैं और किसानों को परेशान किया जा रहा है। एक खेत का सर्वे कराने के लिए उन्हें तीन-चार बार तक बिट प्रभारियों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। हाथियों का झुंड वनमंडल कटघोरा अंतर्गत चोटिया के आसपास स्थित किसानों की खेतों को काफी नुकसान पहुंचाया है। शाम होते ही जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड किसानों की खेत की ओर बढ़ जाता है और फसल को मिनटों में चट कर निकल जाता है। जिस रास्ते से झुंड चलता है उस रास्ते की पूरी फसल जमीन पर दब जाती है। इससे ग्रामीण चिंतित हैं। बताया जा रहा हैं की ग्राम चोटिया क्षेत्र में 100 से ज्यादा किसान हैं जिनकी धान की फसल को हाथियों की झुंड ने नुकसान पहुंचाया है। किसान उम्मीद लगाए बैठे है कि फसल नुकसान की भरपाई वन विभाग जल्द से जल्द कर दे।