जेसीआई का शपथ ग्रहण समारोह 31 दिसंबर को

जेसीआई का शपथ ग्रहण समारोह 31 दिसंबर को

November 19, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) जेसीआई का शपथ ग्रहण समारोह 31 दिसंबर को
कोरबा: दिसंबर महीने में प्रस्तावित कार्यों को लेकर जेसीआई कोरबा सेंट्रल की आयोजित बैठक में चर्चा हुई। उक्त बैठक में संगठन के नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 31 दिसंबर को आयोजित करने पर निर्णय लिया गया। पुराने कपड़ों को संग्रहित कर जरूरतमंदों को बांटने का निर्णय भी लिया। नई कार्यकारिणी के खाली पदों पर सर्वसम्मति से चेयरमैन (जेसी भवन) पद पर प्रतीक अग्रवाल, चेयरमैन (मुक्तिधाम) के लिए रोहित असरानी, कोषाध्यक्ष सीए टी.एन. बजाज, उपाध्यक्ष व्यवसाय कपिल विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष स्पेशल प्रोजेक्ट विवेक अग्रवाल व नितेश मोदी नियुक्त किए गए।
इसी क्रम में सह-सचिव मोहित सिंघल, सह-कोषाध्यक्ष सीए मोरध्वज गर्ग, ग्रीटर पद पर दीपक केवट व हेमंत अग्रवाल का चयन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल ने की। बैठक में जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीए आशीष खेतान, घनश्याम अग्रवाल, मोहित खटोर, आशीष टमकोरिया, अंकित केडिया, समन्वयक आनंद रायकवार, अंकित टमकोरिया सहित अन्य उपस्थित रहे। अंत में आभार सचिव सीए अंकित अग्रवाल ने जताया।