कटघोरा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ने हनुमानगढ़ी में चलाया स्वच्छता अभियान

कटघोरा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ने हनुमानगढ़ी में चलाया स्वच्छता अभियान

November 16, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) कटघोरा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ने हनुमानगढ़ी में चलाया स्वच्छता अभियान
कोरबा: कोरबा जिलान्तर्गत शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने कटघोरा के आस्था स्थल हनुमानगढ़ी में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान, स्वयंसेवकों नेआस्था स्थल परिसर, उद्यान, सड़क, चबूतरा, नाली और छायादार स्थानों में यत्र-तत्र बिखरे पड़े पानी पाउच, पन्नी, पालीथिन, पानी बोतल, कुरकुरे, चिप्स के रैपर को एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान नालियों की सफाई की गई और नशा मुक्ति के नारे, जागरूकता के गीत, स्वच्छता के संदेश दिए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिवदयाल पटेल ने कहा की “स्वच्छता न केवल राष्ट्र की सुंदरता में योगदान देती है, बल्कि सतत पर्यटन को भी प्रोत्साहित करती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि भावी पीढ़ियां हमारे देश के पर्यटन स्थलों की समृद्धि का पूर्ण गौरव के साथ अनुभव कर सकें। हनुमानगढ़ी एक महत्वपूर्ण आस्था स्थल है, जहाँ नगर और नगर से दूर हजारों लोग आ कर सुकून महसूस करते हैं। इसकी स्वच्छता बनाये रखना एवं सौंदर्य का संराक्षण करना हम सबकी सामुदायिक जिम्मेदारी है।”
इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक अमन पांडेय, विमल शाह, पुरुषोत्तम दास, नीलेश, अनित यादव, रविकुमार सहित आगामी राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर केंदई के लिए चयनित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मदन मोहन जोशी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने वर्ष भर पुरातात्विक महत्व के स्थान, आस्था स्थल परिसर, स्वच्छ पेयजल हेतु ग्रामों में स्थित हैंडपंप परिसर, तालाब परिसर, पचरी आदि की साफ-सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दियाहै। डॉ. नीता वाजपेयी राज्य एनएसएस अधिकारी, डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रो वाय के तिवारी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।