Kisaan School : ऋषभ कॉलेज बनाहिल के छात्र-छात्राओं ने किया किसान स्कूल का शैक्षणिक भ्रमण, छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों के साथ ही संग्रहालय, डेयरी, देशी बीजों का संरक्षण और संवर्धन केंद्र का अवलोकन किया

Kisaan School : ऋषभ कॉलेज बनाहिल के छात्र-छात्राओं ने किया किसान स्कूल का शैक्षणिक भ्रमण, छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों के साथ ही संग्रहालय, डेयरी, देशी बीजों का संरक्षण और संवर्धन केंद्र का अवलोकन किया

November 16, 2024 Off By NN Express

जांजगीर-चाम्पा. ऋषभ कॉलेज बनाहिल ( अकलतरा ) के विद्यार्थियों ने भारत के पहले किसान स्कूल वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह का शैक्षणिक भ्रमण किया, जहां छात्र-छात्राओं ने किसान स्कूल के नवाचार को देखा और काफी सराहना की. यहां छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ की 36 भाजियों के अलावा देशी बीजों का संरक्षण और संवर्धन केंद्र, संग्रहालय, केला, भिंडी, चेच भाजी, अमारी भाजी, अलसी आदि के रेशे से निर्मित रंग बिरंगी राखियां, कपड़ा, डेयरी, गोमूत्र ईकाई, बॉयोगैस सयंत्र, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, नाडेप इकाई, वर्मी टैंक इकाई, वर्मीवाश इकाई, अक्षय चक्र कृषि मॉडल, जीवामृत टैंक, केचुआ पालन इकाई, घर की छत पर बागवानी, ड्रायर मशीन, रेशपेडर मशीन, सेल्फी जोन, पांच फीट ऊंची धनिया आदि का अवलोकन किया.
इस मौके पर ऋषभ महाविद्यालय के सचिव अंकित जैन, डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ की सहायक प्राध्यापक डॉ. श्वेता जैन, CA एकता जैन, प्रो. अनुज जैन, छात्रा आयुषी साहू, रोहिणी कैवर्त, अंजली सिंह राठौर, आरती सूर्यवंशी, प्रीति सिहानी, पूनम, प्रीति कैवर्त, ईशा नोरगे, कांता केवट,अर्पिता साव, सितलमणि पटेल, कविता साहू, लता जगत, परमिला बघेल, मीरा कैवर्त, संध्या, नंदिनी यादव, हुलसीता साहू, नेहा कश्यप,अंजली, दीपक, रजनीश केवट, सिम्मी, करुणा, किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, पुष्पा यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थी.