आज शेयर बाजार बंद, जानें क्या है कारण …
November 8, 2022बिजनेस ,08 नवंबर । आज मंगलवार को शेयर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा क्योंकि आज मार्केट पूरी तरह से बंद है. दरअसल, गुरु नानक जयंती के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार आज बंद है जिसके बाद कल बुधवार को सामान्य कारोबार फिर से शुरू होगा. वर्तमान कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए आज का अवकाश अंतिम होगा. इस वर्ष 13 व्यापारिक अवकाश थे, जैसा कि एक्सचेंज वेबसाइटों पर उपलब्ध सूची में जानकारी दी गयी है I सोमवार को, भारतीय शेयर सूचकांकों ने सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ काफी हद तक स्थिर कारोबार किया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में काफी तेजी आई. सेंसेक्स 234.79 अंक या 0.39 प्रतिशत ऊपर 61,185.15 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 85.65 अंक या 0.47 प्रतिशत ऊपर 18,202.80 अंक पर कारोबार कर रहा था.