जब खाद से भरा ट्रक पलटा….. और लोग उठा कर ले जाने लगे खाद की बोरियां
November 8, 2022राजगढ़,08 नवंबर । आपदा में भी अवसर ढूंढने वालों की कमीं नहीं हैं। सोमवार को खाद से भरा हुआ एक ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटने के साथ ही आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी के साथ कई लोग खाद के बोरियों को उठाकर खेतों के रास्ते भाग निकले। ट्रक से खाद गायब होता देख ट्रक चालक ने डायल 100 पर सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। जानकारी के मुताबिक जीरापुर थाना क्षेत्र के गांव जेतपुरा के समीप शाम के समय खाद से भरा हुआ एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के साथ ही खाद की बोरियां सड़क पर बिखर गईं। बोरियां सड़क पर आने के साथ ही राहगीर व आसपास के किसान जमा हो गए।
देखते ही देखते नागरिक खाद की बोरियों को उठाकर ले जाने लगे। ट्रक चालक ने नागरिकों को ऐसा करने से रोकना चाहा, लेकिन किसी ने उनकी बात को नहीं सुना और खाद की बोरियां ले गए। इसके बाद उन्होंने डायल 100 को सूचना दी। डायल 100 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खाद को लुटने से बचाया गया। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि यदि कुछ समय और पुलिस नहीं आती तो पूरा खाद यहां से गायब हो जाता और सिर्फ खाली ट्रक ही रह जाता। खाद कहां के लिए जा रहा था इसको लेकर टीम जांच कर रही है। थाना प्रभारी मुकेश गौर ने बताया कि जेतपुरा के समीप ट्रक पलटने की जानकारी मिली थी, हमने पुलिस टीम भेज दी है। खाद की बोरियां ले जाने की जानकारी नहीं है।