पुलिस अधीक्षक (रेल) रायपुर धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर की गई त्वरित कार्यवाही
November 5, 20220 जी. आर. पी. थाना रायपुर द्वारा 04 गांजा तस्करों से 49.5 किलो ग्राम गांजा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
रायपुर ,5 नवंबर I शासकीय रेल पुलिस, थाना रायपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक (रेल), रायपुर धर्मेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक (रेल), रायपुर
एस. एन. अख्तर के नेतृत्व में गांजा तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में चेकिंग दौरान रेलवे स्टेशन रायपुर ए.टी.एम. के पास आरोपी (1) सिकंदर चौधरी पिता शंकर चौधरी, उम्र 30 वर्ष, निवासी मोहनिया थाना मोहगांव जिला
मंडला (म.प्र.), ( 2 ) नीरज ताम्रकार पिता मुरली ताम्रकार, उम्र 30 वर्ष, निवासी नावघाट थाना कोतवाली जिला मंडला (म.प्र.), ( 3 ) ऋषिकेश नायक पिता स्व. विभीषण नायक, उम्र 35 वर्ष, निवासी बेहरा नोनपाड़ी थाना कोखसरा जिला कालाहाण्डी (उड़ीसा) एवं
( 4 ) इन्द्रकुमार पिता सोनू गैता, उम्र 28 वर्ष, निवासी टेड़ापाली बेहरा थाना कोखसरा जिला कालाहाण्डी (उड़ीसा) नाम के 04 गांजा तस्करों से 49.5 कि.ग्रा. गांजा कीमती 4,95,000 /- रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पूर्व भी जी. आर. पी. द्वारा 04 प्रकरणों में क्रमशः 17 कि.ग्रा., 13 कि.ग्रा., 38 कि.ग्रा. एवं 19 कि.ग्रा. मादक पदार्थ
गांजा पकड़ा गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक लोकनाथ प्रधान, सउनि भोलानाथ मिश्रा, सउनि बी.सी. प्रधान, सउनि नंदकिशोर शर्मा, प्रधान आरक्षक वीरकिशोर टोप्पो एवं
आरक्षक प्रकाश पैकरा का उल्लेखनीय योगदान रहा है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक (रेल), रायपुर द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।