महासमुंद पुलिस ने गाँजा तस्करी करते 03 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
August 20, 2022महासमुंद, 20 अगस्त । जिले के सरहदी क्षेत्रों में लगातार अवैध धंधा होती आ रही हैं पुलिस की कार्यवाही के बाद भी तस्करों की हौसले बुलंद हैं। महासमुंद पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस्ती जा रही हैं अपने थानाचौकी प्रभारियों को अलर्ट रहने व संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने निर्देेशित किये हुवे हैं ताकि पुलिस की नजर से कोई भी अपराधी किसी भी कीमत पर बचके ना जा सके खास तौर पर मुखबीर को चौबीसों घंटे अलर्ट कर पैनी नजर को कहा गया हैं।
स्विप्त डिजायर एवं महेंद्र बोलेरो में गांजा तस्करी करते गिरफ्तार
आज ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक कार मे खरियाररोड उडिसा की तरफ से एक स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 NK 9095 आ रही थी जिसमे 02 प्लास्टिक बोरी में 18-18 नग बड़े पीले रंग के प्लास्टिक झिल्ली में पैक किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल जुमला 36 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर और दूसरा मामला के.के. ढाबा फिगेंश्वर मोड के पास चेकिंग दौरान खरियाररोड उडिसा की तरफ से एक वाहन स्लेटी रंग बोलेरो क्रमांक OD 03 K 6122 कार में तलाशी लेने पर जीप के पीछे सीट में 01 प्लास्टिक बोरी में 21 नग पैक किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा जपत किया गया अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार थाना सिटी कोतवाली में कार्यवाही किया गया।