सामूहिक दुष्कर्म के 08 माह से फरार आरोपी विनोद कुर्रे पुलिस के गिरफ्त में
August 20, 2022महासमुंद, 20 अगस्त I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं एसडीओपी पिथौरा विनोद मिंज के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा फरार आरोपियो व स्थायी वारंटी की तामिली हेतु निर्देशित किया गया था कि इसी तारतम्य में थाना प्रभारी पटेवा निरीक्षक गोपाल धुर्वे एवं स्टाफ द्वारा थाना पटेवा के अपराध क्रमांक 340/2021 धारा 376, 376(2)(च), 376(घ), 450, 506 भादवि के आरोपीगण सुखराम साहू निवासी केरामुड़ा, डमरू बांधे निवासी चौकबेड़ा को अपराध कायमी बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल महासमुंद भेजा गया तथा उसके अन्य साथी आरोपी विनोद कुर्रे पिता इतवारी उर्फ लिखन कुर्रे उम्र 30 साल निवासी केरामुड़ा थाना पटेवा जिला महासमुंद दिनांक घटना से अपने सकुनत से फरार हो गया था । माननीय न्यायालय द्वारा फरार आरोपी के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था । आरोपी विनोद कुर्रे की पतासाजी के दौरान दिनांक 20/08/2022 को जिला गरियाबंद थाना पाण्डुका क्षेत्रांतर्गत जतमई घटारानी मार्ग अमन फैमिली रेस्टोरेन्ट से फरार आरोपी विनोद कुर्रे पिता इतवारी उर्फ लिखन कुर्रे उम्र 30 साल निवासी केरामुड़ा थाना पटेवा जिला महासमुंद को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।