रामगढवा में पुलिस पर हमला के मामले में एएसपी ने किया छापेमारी
November 3, 2022मोतिहारी,03 नवम्बर । जिले रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के चौक पर शराब की छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला करने के मामले में बुधवार शाम 5 बजे को रक्सौल एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इसमें मोतिहारी से लेकर रक्सौल अनुमंडल के कई थानों की भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था। एएसपी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान द्वारा हाई स्कूल चौक से लेकर रघुनाथपुर गाँव में कई संदिग्ध लोगों के घरों की तालाशी ली गई।पुलिस बलों की भारी संख्या में हुई तैनाती से हाई स्कूल से लेकर रघुनाथपुर गाँव तक का क्षेत्र कुछ देरों तक पुलिस छावनी के रूप में तब्दील हो गया।
अमूमन संध्या के समय लोगों से गुलजार रहने वाला हाई स्कूल चौक पर बिल्कुल संनाटा रहा। वहां की सभी दुकानों के दरवाजे बंद क़र लोग फरार थे। सब्जी की दूकान भी नहीं लगी थी। छापेमारी अभियान में रक्सौल थाना, पलनवा थाना सहित जिला से भी पुलिस बलों को बुलाया गया था। पूछने पर एएसपी चंद्रप्रकाश ने बताया कि अभी पुलिस कार्यवाही चल रही है। रेड समाप्त होने पर जानकारी साझा की जाएगी। छापेमारी के दौरान दारोगा आरएन ओझा, नौशाद अहमद,प्रमुख यादव सहित सैकड़ों पुलिस बल शामिल थे ।