11 हाथियों के उत्पात से भरतपुर इलाका थर्राया, लोगों का हलाकान
August 25, 2024जनकपुर,25 अगस्त । बीती रात भरतपुर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र में 11 हाथियों के दल का विचरण करने एवं ग्रामीणों के घरों सहित फसल को नुकसान पहुंचाने से लोगो में दहशत है। हालांकि क्षेत्र में गजराजों की आमद की सूचना मिलते ही वन अमला मौके में पहुंचकर दल के लोकेशन का पता लगाकर ग्रामीणों को सतर्क रहते हुए हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत संजय टाइगर रिजर्व से एम.सी.बी. जिला अंतर्गत गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जनकपुर परिक्षेत्र के ग्राम नारायणपुर में 11 हाथियों का दल आ धमका और तीन ग्रामीणों छोटेलाल, राजमणि, धीरसाय के घरों को तोडक़र घर में रखे अनाज को चट कर गए। साथ ही गांव में विचरण और चहल कदमी करते हुए उक्त तीनो ग्रामीणों सहित एक अन्य ग्रामीण के फसल को क्षति पंहुचा दिए है। हालांकि इन गजराजों की चहलकदमी से फसल नुकसान के 04 प्रकरण और मकान क्षति के 03 प्रकरण वन विभाग ने दर्ज कर लिए हैं। वहीं वन अमला इनकी गतिविधियों पर निगरानी बनाए हुए हैं। ग्रामीणों की मानें तो हाथी शुक्रवार को देर रात संजय टाइगर से निकलकर अचानक हमारे गांव नारायणपुर में आ धमके और गांव के छोटेलाल, राजमणि, धीरसाय के मकान की दीवार को तोडऩे लगे, तीनो गांववाले परिवार सहित घर में सो रहे थे पर हाथियों के चिंघाड़ व मकान तोडऩे की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकल दूसरे जगह भागकर जान बचाए, जिससे गांव में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन गजराजों के चहल कदमी करने से उनकी धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है। दूसरे दिन शनिवार को हाथियों का दल गांव के आसपास मौजूद रहने से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। पार्क परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर राजाराम अपने मातहत वन अमला के साथ मौके पर मौजूद रहकर 11 सदस्यीय हाथियों के दल पर नजर बनाकर निगरानी कर रहे है, तथा उनके मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। वहीं अमला द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूर रहने तथा जंगल नहीं जाने का समझाइस दे रहे है ताकि किसी तरह की जनहानि न होने पाए।